Current Affair 16-30 अगस्त, 2018 समसामयिक बहुविकल्पीय प्रश्न

समसामयिक बहुविकल्पीय प्रश्न (16-30 अगस्त, 2018)


प्रश्नः केंद्रीय कृषि मंत्री ने अगले वर्ष को किस वर्ष के रूप में घोषित करने की सिफारिश संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) से की है?
(a) अंतरराष्ट्रीय किसान वर्ष
(b) अंतरराष्ट्रीय दुग्ध वर्ष
(c) अंतरराष्ट्रीय जैविक कृषि वर्ष
(d) अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष
उत्तरः d

प्रश्नः इंडिया प्राइड प्रोजेक्ट का क्या उद्देश्य है?
(a) विदेशों में रह रहे भारतीयों को न्याय दिलाना
(b) एनआरआई द्वारा परित्यक्त महिलाओं को न्याय दिलाना
(c) एनआरआई को भारतीय संस्कृति से जोड़े रखना
(d) चुराए गए भारतीय विरासतों को विदेशों से वापस भारत लाना
उत्तरः d
(बिहार के नालंदा से चुराई गई बुद्ध की 12वीं शताब्दी की मूर्ति को हाल में लंदन स्थित भारतीय उच्चायुक्त को सौंपा गया। इंडिया प्राइड प्रोजेक्ट ने इसकी वापसी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इंडिया प्राइड प्रोजेक्ट एक स्वयंसेवी संगठन है जो चुराए गए भारतीय विरासतों को खोजकर भारत वापस भेजने का काम करता है।)

प्रश्नः हाल में किस देश में मोरांडी मोटरवे पूल के गिर जाने से 39 लोगों की मौत हो गई?
(a) जर्मनी
(b) इटली
(c) इंगलैंड
(d) स्पेन
उत्तरः b

प्रश्नः इक्वेडोर की पूर्व रक्षा मंत्री संयुक्त राष्ट्र महासभा की अध्यक्ष निर्वाचित होने वाली चौथी महिला हैं। संयुक्त राष्ट्र महासभा की अध्यक्ष निर्वाचित होने वाली प्रथम महिला कौन हैं?
(a) विजय लक्ष्मी पंडित
(b) शेख हाया रशीद अल खलिफा
(c) एंजी एलिजाबेथ ब्रूक्स
(d) मैरी एलिजाबेथ फ्लोरेस फ्रलेक
उत्तरः a

प्रश्नः तुर्की की करेंसी इस वर्ष अपना 40 प्रतिशत मूल्य खो चुकी है। तुर्की की करेंसी का क्या नाम है?
(a) रियाल
(b) लीरा
(c) पेसो
(d) तुर्की डॉलर
उत्तरः b

प्रश्नः पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जिनका 93 वर्ष की आयु में 16 अगस्त को निधन हो गया, से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. उन्हें वर्ष 2015 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।
2. जवाहर लाल नेहरू के पश्चात वे प्रथम व एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने लगातार तीन लोकसभा तक प्रधानमंत्री पद पर रहे।
3. वर्ष 1994 में उन्हें सर्वश्रेष्ठ सांसद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
उपर्युक्त में कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
उत्तरः d

प्रश्नः अजित वाडेकर, जिनका देहांत हो गया, के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा एक कथन असत्य है?
(a) वे भारतीय एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम के प्रथम कप्तान थे।
(b) उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट कॅरियर में एक भी शतक नहीं लगाया।
(c) उनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को इंग्लैंड में ही पहली बार पराजित किया।
(d) उनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने वेस्ट इंडीज को वेस्ट इंडीज में पहली बार पराजित किया।
उत्तरः b
(उन्होंने टेस्ट कॅरियर में एक शतक लगाया।)

प्रश्नः भारत वर्ष 2018 को किस वर्ष के रूप में मना रहा है?
(a) राष्ट्रीय बाजरा वर्ष
(b) राष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष
(c) राष्ट्रीय किसान वर्ष
(d) राष्ट्रीय जैविक कृषि वर्ष
उत्तरः a

प्रश्नः वर्ष 2022 में मानवयुक्त प्रथम भारतीय अंतरिक्ष मिशन को क्या नाम दिया गया है?
(a) गंगायान
() गगनयान
(c) हिंदयान
(d) संगमयान
उत्तरः b

प्रश्नः राष्ट्रीय तटीय अनुसंधान परिषद् के अनुसार वर्ष 1990-2016 के बीच किस राज्य की तट रेखा सर्वाधिक कटाव का शिकार हुई?
(a) तमिलनाडु
(b) गुजरात
(c) पश्चिम बंगाल
(d) महाराष्ट्र
उत्तरः c

प्रश्नः हाल में खबरों में रहे भांदुरा बांध व कलासा बांध किस मुख्य नदी की दो शाखाओं पर हैं?
(a) कावेरी नदी
(b) गोदावरी नदी
(c) महादयी नदी
(d) महानदी नदी
उत्तरः c

प्रश्नः महादयी नदी के जल की हिस्सेदारी को लेकर किन तीन राज्यों के बीच विवाद है?
(a) कर्नाटक, तमिलनाडु व केरल
(b) महाराष्ट्र, गोवा व गुजरात
(c) ओडिशा, पश्चिम बंगाल व ओडिशा
(d) कर्नाटक, गोवा व महाराष्ट्र
उत्तरः d

प्रश्नः फेंटानाइल दवा से फांसी देने वाला अमेरिका का पहला राज्य कौन हो गया है?
(a) टेक्सास
(b) नेब्रास्का
(c) अलबामा
(d) इंडियाना
उत्तरः b

प्रश्नः ब्रांड फिनांस के अनुसार भारत का सबसे मूल्यवान ब्रांड कौन सा है?
(a) टाटा समूह
(b) एयरटेल
(c) रिलायंस
(d) इन्फोसिस
उत्तरः a

प्रश्नः बलराम दास टंडन का किस राज्य का राज्यपाल रहते हुए 14 अगस्त, 2018 को निधन हो गया?
(a) मध्य प्रदेश
(b) छत्तीसगढ़
(c) ओडिशा
(d) मिजोरम
उत्तरः b

प्रश्नः केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रलय द्वारा 14 अगस्त, 2018 को आरंभ सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का ब्रांड एंबेसडर किसे नियुक्त किया गया है?
(a) राजकुमार राव
(b) रणबीर कपूर
(c) अक्षय कुमार
(d) अमिताभ बच्चन
उत्तरः c

प्रश्नः नासा के पार्कर सोलर प्रोब को 12 अगस्त, 2018 को किस रॉकेट से प्रक्षेपित किया गया?
(a) फाल्कन हेवी
(b) डेल्टा-IV हेवी
(c) एरियन-5 हेवी
(d) प्रोटोन-एम हेवी
उत्तरः b

प्रश्नः हाल में निम्नलिखित में से कहां देश का प्रथम केवल महिलाओं वाली ‘स्वात’ (स्पेशल वीपंस एंड टैक्टिक्स) टीम का गठन किया गया है?
(a) महाराष्ट्र
(b) दिल्ली
(c) चंडीगढ़
(d) बंगलुरू
उत्तरः b
(केवल महिला प्रशिक्षकों वाली देश की प्रथम स्वात टीम का गठन दिल्ली पुलिस द्वारा किया गया है। इसके सभी 36 सदस्य उत्तर एवं पूर्वी भारत के हैं। यह दिल्ली पुलिस आयुक्त के मस्तिष्क की उपज है।)

प्रश्नः जकार्ता में 18 अगस्त को आरंभ होने वाली एशियाई खेल में भारतीय टीम का ध्वजवाहक कौन है?
(a) पी.वी. सिंधु
(b) नीरज चोपड़ा
(c) दीपिका कुमारी
(d) हिमा दास
उत्तरः b

प्रश्नः इकोनॉमिक इंटेलीजेंस यूनिट की ‘ग्लोबल लाइवेबिलिटी रैंकिंग 2018 में सर्वोच्च रैंकिंग किस शहर को प्राप्त हुयी है?
(a) वियना
(b) मेलबर्न
(c) न्यूयार्क
(d) पेरिस
उत्तरः a

Comments

Popular posts from this blog

Current Affair 20-31 जनवरी, 2018 समसामयिक बहुविकल्पीय प्रश्न

Current Affair 16-30 सितंबर 2018 समसामयिक बहुविकल्पीय प्रश्न

Current Affair 1-10 फरवरी 2018 समसामयिक बहुविकल्पीय प्रश्न