Posts

Showing posts from October, 2018

Current Affair 16-30 सितंबर 2018 समसामयिक बहुविकल्पीय प्रश्न

Image
प्रश्नः सर्जिकल स्ट्राइक के दो वर्ष पूरी होने के उपलक्ष्य में 28 सितंबर, 2018 को किस दिवस के रूप में मनाया गया? (a) साहस पर्व (b) परमवीर पर्व (c) पराक्रम पर्व (d) भारत पर्व ANS Click c ________________________________________ प्रश्नः भारतीय रेलवे के लिए स्मार्ट कोच का अनावरण 27 सितंबर, 2018 को मॉर्डन कोच फैक्टरी में किया गया है। यह कोच फैक्टरी कहां स्थित है? (a) चिंतरजन (b) मेहसाणा (c) राय बरेली (d) भटिंडा ANS Click c ________________________________________ प्रश्नः प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पराक्रम पर्व के अवसर पर 28 सितंबर, 2018 को कोणार्क युद्ध स्मारक में भारतीय वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। कोणार्क युद्ध स्मारक कहां स्थित है? (a) पुरी में (b) जोधपुर में (c) गंगटोक (d) कुरुक्षेत्र ANS Click b ________________________________________ प्रश्नः किस नगर निगम ने एशियाई विकास बैंक की सहायता से 27 सितंबर, 2018 को भारत की पहली बाढ़ पूर्वानुमान प्रणाली का शुभारंभ किया? (a) मुंबई नगर निगम (b) चेन्नई नगर निगम (c) तिरूवनंतपुरम नगर निगम (d)

Current Affair 1-15 सितंबर, 2018 समसामयिक बहुविकल्पीय प्रश्न

Image
प्रश्नः मानव विकास रिपोर्ट 2018 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 1. भारत की रैंकिंग 130वीं है तथा भारत का एचडआई मूल्य 0.640 है। 2. सर्वोच्च स्थान नॉर्वे को प्राप्त हुआ है। 3. निम्नतम रैंकिंग वाला देश नाइजर है। उपर्युक्त में कौन से कथन सत्य हैं? (a) केवल 1 व 2 (b) केवल 2 व 3 (c) केवल 1 व 3 (d) 1, 2 व 3 ANS Click D प्रश्नः फसल कटाई का त्योहार नुआखाई किस राज्य में मनाया गया? (a) ओडिशा (b) मिजोरम (c) छत्तीसगढ़ (d) झारखंड ANS Click a प्रश्नः मार डेल प्लाटा शहर में जी-20 व्यापार व निवेश मंत्रिस्तरीय बैठक 14 सितंबर, 2018 को आरंभ हुआ। यह शहर किस देश में स्थित है? (a) ब्राजील (b) पुर्तगाल (c) अर्जेंटीना (d) मेक्सिको ANS Click c प्रश्नः प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने निम्नलिखित में किस शहर में 14 सितंबर, 2018 को इमाम हुसैन की शहादत के सम्मान में आयोजित अशरा मुबारका में दाउदी बोहरा समुदाय को संबोधित किया? (a) लखनऊ (b) भोपाल (c) इंदौर (d) मुंबई ANS Click c प्रश्नः भारत प्रथम जनजातीय परिपथ का 14 सितंबर, 2018 को किस राज्य मे